कोण्डागांव, 17 जनवरी। कोण्डागांव जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरकोट (ओडिशा) मार्ग पर एक सडक़ हादसे में छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान उमेश बांधे गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार, 29 वर्षीय उमेश बांधे कोण्डागांव के आरआईएस कॉलोनी में रहते हैं और गीदम में सीएएफ में पदस्थ हैं। हादसे के वक्त वह अपनी मोटरसाइकिल से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे। बफना मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, हादसे में जवान के जबड़े की हड्डी टूट गई है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। इन चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।