महासमुन्द

जिसको भी टिकट मिलेगा मिलजुलकर काम करें-रमशीला
17-Jan-2025 3:56 PM
जिसको भी टिकट मिलेगा मिलजुलकर काम करें-रमशीला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
उतई, 17 जनवरी।
नगर पंचायत और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा उतई मंडल ने नगर पंचायत उतई के रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में नगर पंचायत प्रभारी मनोज सोनी जिला मंत्री दुर्ग,पूर्व मंत्री रमशीला साहू,जिला मंत्री रोहित साहू,मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व दावेदार शामिल हुए। मंच संचालन मंडल महामंत्री सोनू राजपूत ने किया,आभार प्रदर्शन नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू ने किया।

उतई नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10 दावेदार आए सामने दावेदारी करने वालों में प्रमुख रूप से,सविता साहू,रंजना चंद्राकर,लता सोनवानी,रेखा साहू,सरस्वती साहू,सुनीता वर्मा,प्रभा साहू,रत्ना चंद्राकर, कुसुम देवांगन,सुनीता शर्मा, बैठक में पंचायत और नगर पंचायत के विभिन्न पदों के लिए दावेदारों से उनके बायोडाटा लिए गए। 

पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा, संगठन में हर कार्यकर्ता को दावेदारी का अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय संगठन का होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जो भी प्रत्याशी चुना जाए, उसे सभी को मिलकर जीताना होगा। जिला मंत्री बैठक प्रभारी मनोज सोनी ने पार्टी की नीति और विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा। 

जिला मंत्री रोहित साहू ने सरकार की योजना पहुंचे इसलिए गांव से शहर तक चुनाव जितना होगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए पंचायत और नगर पंचायत में भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों का चुना जाना जरूरी है। हमें इस बार सभी सीटें जीतने का लक्ष्य रखना होगा। बैठक में चुनावी रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, चंदु देवांगन, पार्षद सतीश चंद्राकर,सरस्वती साहू, शुभम वर्मा,घनश्याम चंद्राकर,डॉ अनिल साहू,प्रशान्त ठाकुर,चंद्रशेखर बंजारे,फलेंद्र सिंह राजपूत,शीतल रात्रे,संगीत रजक,ममता चंद्राकर,दनेश्वरी देशमुख,कौशलिया नारंग, ओमबाई साहू,रूपा यादव,भारती साहू,सुनीता चंद्राकर,लक्ष्मी कोसरे, ओपी चंद्राकर,दानेश्वर प्रसाद,मनोहर साहू,ईश्वर लाल साहू,मोहन लाल साहू, नवीन साहू, लेखराम साहू, वामन साहू,आशीष साहू, हिमांशु साहू,तुलुराम साहू, सुखीत यादव, लुकेश्वर प्रसाद चंद्राकर,खूबीराम साहू,नरेंद्र साहू,चिंटू सिन्हा,छगन बंजारे,संतोष साहू,भीषम देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news