सारंगढ़-बिलाईगढ़

पिकअप से 18 लाख का गांजा जब्त, आरोपी फरार
17-Jan-2025 2:37 PM
पिकअप से 18 लाख का गांजा जब्त, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी। मुखबिर सूचना पर 90 किलो 05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक पिकअप को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा जब्त करने में सफलता हासिल हुई है। अज्ञात आरोपी द्वारा सोहेला ओडिशा मार्ग से छत्तीसगढ़ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था।

गुरुवार को मुखबिर सूचना मिला कि एक सफेद रंग के बोलेरो पिकअप में सवार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला ओडिशा से बरमकेला की ओर जाने वाला है कि सूचना पर मुखबिर हमराह स्टाफ गवाह एवं तौलकर्ता को साथ लेकर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करने मय शासकीय वाहन टाटा सुमो सी.जी.-03-4901 के रवाना होकर ग्राम लेन्धरजोरी, सोहेला बरमकेला मेन रोड के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया जो बोलेरो पिकअप को भगाते हुये ग्राम लेन्धरजोरी कोसाबाडी के बीच कच्ची रास्ता जंगल में वाहन छोडक़र जंगल की ओर भाग गया जो संदेही वाहन को पकड़े जाने के संबंध में पंचनामा तैयार किया बाद पंचनामा तैयार कर संदेही वाहन के सुरक्षार्थ हेतू आवश्यक बल तैनात किया।

जंगल में घुसकर मौके से भागे आरोपी का पतासाजी किया। मौके पर फरारी पंचनामा तैयार किया गया बाद पकड़े गये बोलेरो पिकअप का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में रखा हुआ 87 पैकेट एवं एक लाल रंग के बैग के अंदर रखा 02 बड़ा पैकेट तथा 03 छोटा पैकेट फुल 05 पैकेट जुमला 92 पैकेट संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला वाहन के सीट पीछे कुछ कागजात जिसमें मोबाईल नम्बर तथा नाम लिखा हुआ है मिला। उक्त संदिग्ध गाजा जैसा मादक पदार्थ को गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। जो मौके से बरामद कुल 92 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को तौलकर्ता गोकुल सागर से गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर 89 पैकेट प्रत्येक पैकेट 01 किलोग्राम तथा 03 पैकेट जो प्रत्येक पैकेट में 335 ग्राम जुमला 92 पैकेट में कुल 90 किलो 05 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमती करीबन 18 लाख का होना पाया गया।

सफेद रंग बोलेरो पिकअप चालक का कृत्य अपराध सदर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग बोलेरो पिकअप जब्त कर चालक के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर ईण्ड टु ईण्ड कार्रवाई की जायेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news