‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत में अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण को शून्य करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा शुक्रवार को डाटा सेंटर पर धरना प्रदर्शन करेगी।
2025 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नयी व्यवस्था को लागू करते हुए सरगुजा एवं बस्तर संभाग में प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के पदों पर ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को शून्य कर दिया है। सरगुजा जिले में रजवार, मानिकपुरी, जायसवाल, कुशवाहा, तुरिया, बरगाह आदि जातियां बहुतायत से निवासरत् हैं जो अन्य पिछडा वर्ग में आति हैं।
आरक्षण शून्य किये जाने से इन वर्गो के राजनैतिक हित प्रभावित हो रहे हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी। धरना प्रदर्शन दोपहर 2 से 4 बजे के बीच होगा।