‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी जोर पकडऩे लगी है। टिकट वितरण की प्रक्रिया के लिए सभी दल अपने अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धमतरी जिले की पांचों नगर पंचायत से अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए है, जिसमें आमदी नगर पंचायत की जवाबदारी नगरी के पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजेंद्र सोनी सोनी को सौंपी गई है।
इसी तरह कुरुद-निशु चंद्राकर, भखारा-मोहनलालवानी, मगरलोड-तारिनी चंद्राकर, नगरी- आनंद पवार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन्हें पार्टी ने निर्देश दिया है कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल दौरा कर कांग्रेस कमेटी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी तथा वार्ड समितियों से आपसी समन्वय बनाकर दावेदारों से प्राप्त आवेदनो पर चर्चा करते हुए सहमति बनाकर जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकता क्रम के अनुसार आवेदन की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।