‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 जनवरी। मसोरा के जंगो रायता इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक लता उसेंडी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं।
लता उसेंडी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की, साथ ही स्कूल समिति के आग्रह पर स्कूल निर्माण के लिए 30 लाख की घोषणा की।इस घोषणा से स्कूल समिति के समस्त परिवार में उत्साह रहा तथा समिति के समस्त सदस्यों ने लता उसेंडी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष पनकु नेताम, किरण नुरूटी, गुण्डाधुर नेताम, शिवा नेताम, उमेश नाग एवं समस्त स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।