‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 जनवरी। मकर संक्रांति पर पंचकोशी परिक्रमा करते हुए यात्रियों का जत्था जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बम्हनी के श्वेत गंगा परिसर में बुधवार को पहुंचा।
एक दिवसीय इस प्रवास के दौरान पंचकोशी यात्रियों ने भोलेनाथ को रिझाने पूजा अर्चना के बाद दिनभर भजन किए। पंचकोशी धाम की यात्रा में 1 हजार से अधिक तीर्थयात्री शामिल है। जो छत्तीसगढ़ के दूर दराज इलाकों से शामिल हुए हैं।
इस यात्रा के मार्गदर्शक पंचकोशी पीठाधीश्वर सिद्धेश्वरानंद महाराज ने बताया कि यह यात्रा वर्षों से चली आ रही है। 1984 से वे स्वयं इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इसके पूर्व गुरुजनों द्वारा यह यात्रा आयोजित की जाती रही है। सतधरा हथखोज के संगम पर सूखा लहरा लेते हैं।