‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। कमला कॉलेज मैदान में स्व. ताराचंद सिंगी की स्मृति में आयोजित लायंस प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता उत्साह के साथ चल रही है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न समाज की टीमों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है, जो खेल के माध्यम से सामूहिकता और आपसी सहयोग का संदेश दे रही है।
प्रतियोगिता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने शिरकत की और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते कहा कि खेल हमारे समाज के युवा वर्ग को अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क का महत्वपूर्ण संदेश देता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम हैं, बल्कि समाज को एकजुट करने का प्रयास भी करती हैं। स्व. ताराचंद सिंगी की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट समाज को प्रेरित करता है कि खेल के माध्यम से एक सकारात्मक और समृद्ध वातावरण तैयार किया जा सकता है।
प्रतियोगिता में शामिल टीमों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर मैच में खिलाडिय़ों का समर्पण और खेल भावना देखने को मिल रही है।
आयोजन के रात्रिकालीन माहौल ने खेलप्रेमियों के लिए इसे और भी रोमांचक बना दिया है।
श्री शर्मा ने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों की सराहना करते कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने समाज के सभी नागरिकों से इस आयोजन को प्रोत्साहित करने की अपील की और उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता खेल भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगी।