महासमुन्द

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर दीपोत्सव
13-Jan-2025 5:49 PM
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर दीपोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 जनवरी। सर्व हिन्दू समाज महासमुन्द द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई। सुबह से ही नगर के हनुमान मंदिर कचहरी चौक से ध्वनि विस्तारक यंत्र से श्री रामधुन नगर में गूंजती रही। नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण भी किया। सायं काल नगर की मुख्य मार्ग ग्राम खरोरा से खैरा तक, नेहरू चौक से रेल्वे स्टेशन तक एवं ओवरब्रिज दोनों ओर दीपोत्सव में नगर वासी महिला, पुरुष एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग लिए,  जिनकी सहयोग से दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाम 7.15 बजे श्री हनुमान मंदिर में महा आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ माननीय नगर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर के गणमान्य नागरिक गण, विभिन्न समाज के समाज प्रमुख गण, मंदिर समिति के सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे, जिससे शाम को नगर का माहौल भक्तिमय हो गया था। आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सर्व हिंदू समाज महासमुन्द ने  दीपोत्सव एवं महाआरती में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकों, समस्त बंधु,हनुमान मंदिर समिति,जिला हाउस,ग्राम खरोरा एवं खैरा वादी एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का  आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news