‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जनवरी। समीपस्थ शासकीय प्राथमिक शाला कमारपारा अमाली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 जनवरी को सरपंच जगन्नाथ कश्यप के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता टिकेश्वरी ध्रुव अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवं विशिष्ट अतिथि सपुरा बाई ध्रुव, दिलीप ध्रुव, जागेश्वर सोम, मनोज नाग ,पुरुषोत्तम सूर्यवंशी, सेवन यादव मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर खेल कूद का शुभारंभ किया गया। यहां बच्चों द्वारा विविध खेलकूद हांडी फोड़, फुगड़ी ,रस्सी खीच, बोरा दौड़, बतख पकड़ो, बाल्टी बाल खेलो का आयोजन किया गया।
खेलकूद में विजयी प्रतिभागियों को सरपंच जगन्नाथ कश्यप के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक सिद्धेश्वर साहू व आभार प्रदर्शन साहू मैडम ने की।