विश्रामपुर,12 जनवरी। पुलिस ने गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर गुमगरा से हर्राटिकरा होते हुए विश्रामपुर की ओर जाने वाले है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोरया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हरिशंकर पाण्डेय व देवकुमार साहू दोनों निवासी ग्राम गुमगरा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। उनके कब्जे से 8 किलो 30 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रूपये है।
मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।