सूरजपुर

हाथी के हमले से महिला की मौत, सहमा गांव
11-Sep-2025 9:37 PM
हाथी के हमले से महिला  की मौत, सहमा गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 11 सितंबर। जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा निवासी 50 वर्षीय महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। शव को छत-विक्षत देखकर गांव के लोग सहम गए। वन विभाग की लगातार लापरवाही की वजह से हो रही मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो रात के 2 बजे के आसपास 25 से 30 हाथियों का दल ग्राम पंचायत गौरा के बीच बस्ती में घुसा और घर को अचानक ढहाने लगे, जिसकी आवाज सुनकर घर में सो रही मां सुबासो और मानसिक रूप से कमजोर बेटे ने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला हाथियों के चपेट में आ गई और घर से महज 20 कदम दूर हाथियों ने कुचलकर महिला को मौत की घाट उतार दिया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को मोबाइल फोन के जरिए सूचना दी, लेकिन घटनास्थल पर ना तो वन विभाग की जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे ना उनके कर्मचारी। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला, मौके पर पहुंचे प्रतापपुर थाना के स्टाफ सहित वन विभाग अधिकारी कर्मचारियों को सैकड़ों की संख्या में मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों के नोक झोक का सामना करना पड़ा।

गांव वालों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा -वन विभाग के द्वारा गांव में जब हाथी प्रवेश करता है तो किसी प्रकार से कोई सूचना नहीं दी जाती है जिसके कारण हम गांव वालों को यह दर्दनाक दिल दहला दहला देने वाली घटना देखने को मिल रही है। फोन करने पर भी विभाग फॉरेस्ट बीट गार्ड फोन उठा कर हम गांव वालों के बात को गंभीरता से न लेकर टालमटोल करते हैं. और कहा जब हाथी हमारे गांव में आता है तो बिजली गोल कर दिया जाता है जिससे हम गांव वालों को काफी परेशानी होती है और रात के अंधेरे में हाथी किस तरफ से हमला कर दे, पता नहीं चलता और हम गांव वालों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।


अन्य पोस्ट