सूरजपुर

ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस
07-Sep-2025 9:22 PM
 ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस

बिश्रामपुर,7 सितंबर। ईदमिलादुन्नबी पर अंजुमन कमेटी बिश्रामपुर के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस मदरसा से होकर बस स्टैंड में सतपता कमेटी से मिलकर रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर तक भव्य जुलूस का आगाज किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में सदर सलीम खान, सेक्रेटरी एजाज अहमद, खजांची जलालुद्दीन उस्मानिया, नौजवान सदस्य जुल्फी , सानू खान, समीम खान , खुर्शीद आलम, इस्लाम कुरैशी, जाहिद कुरैशी,जैनुलाब्दीन ,,अयान खान,,इमरान,शाहबाज,,परवेज सतपता के साथ-साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट