सूरजपुर

यूरिया की कालाबाजारी से जूझ रहे किसान, गोंगपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
31-Aug-2025 8:59 PM
यूरिया की कालाबाजारी से जूझ रहे किसान, गोंगपा ने कलेक्टर  को सौंपा ज्ञापन

चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,31 अगस्त। धान के खेतों में हरियाली की उम्मीद लगाए बैठे किसानों के माथे पर इन दिनों चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। बुवाई और रोपाई के बाद खेतों को संजीवनी देने वाला यूरिया खाद सहकारी समितियों में नदारद है। मजबूर किसान निजी दुकानों से 1000 से 1200 रुपये प्रति बोरी की ऊंची कीमत पर खाद खरीदने विवश हैं।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल आयाम ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही किसानों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दुकानदार बिना लाइसेंस के ही खुलेआम खाद की काला बाजारी कर रहे हैं और प्रशासन आंख मूंदकर तमाशा देख रहा है।

किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से धान की फसल पीली पडऩे लगी है। खेत सूखने की कगार पर हैं और मेहनतकश अन्नदाता अपनी ही जमीन पर बेबस हो गया है।

पार्टी ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि सहकारी समितियों में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रतापपुर समेत पूरे जिले में आम आंदोलन और चक्का जाम होगा। पार्टी ने साफ चेताया है कि आंदोलन की स्थिति में इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट