सूरजपुर

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
08-Sep-2025 9:43 PM
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

एक महीने में 45 से अधिक प्रकरण दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 8 सितंबर। प्रतापपुर तहसील के बनारस हाइवे पर चन्दोरा थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत पिछले एक महीने में ही 45 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।

यह हाईवे अत्यधिक व्यस्त मार्ग है। रोज़ाना हजारों गाडिय़ां गुजरती हैं और घाट पेंडारी क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना पाया गया। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अब नशे में वाहन चलाने वालों में खौफ का माहौल है और आम लोगों ने राहत महसूस की है।

बिना लाइसेंस और कागजात

वालों पर कार्रवाई

पुलिस की कार्रवाई केवल नशे में वाहन चलाने वालों तक सीमित नहीं रही। कई वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना वाहन दस्तावेज़ के भी पकड़े गए। इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की गई।

पकड़े गए वाहनों का चालान किया गया और कुछ मामलों में वाहन ज़ब्त किए गए।पुलिस की सख्ती के बाद अब लोग नियमों का पालन करने लगे हैं और तेजी से लाइसेंस बनवा रहे हैं।

चन्दोरा पुलिस ने पिछले एक महीने में दर्ज किए गए कई मामलों को अब प्रतापपुर लोक अदालत में भेजा है। इन मामलों की सुनवाई आगामी 13 सितंबर को होगी। पुलिस का मानना है कि लोक अदालत के जरिए लोगों को जागरूक करने और त्वरित निपटारा करने में आसानी होगी।

थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव तथा बिना कागजात वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 45 से अधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और आने वाले समय में इस पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। लोगों को चेतावनी है कि नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।


अन्य पोस्ट