सूरजपुर

पार्वती इंस्टीट्यूट मदनपुर में मना शिक्षक दिवस
06-Sep-2025 10:29 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट मदनपुर में मना शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 6 सितंबर। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रियर्च एण्ड मैनेजमेंट बी.एड. कॉलेज मदनपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

संस्था के संस्थापक अशोकनाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है, जो स्वयं जलकर विद्याार्थियों को और समाज को ज्ञानरूपी प्रकाश देता है। शिक्षक दिवस मनाने का कारण व शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ. छबी रानी मण्डल के द्वारा गुरु शिष्य पंरपरा पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थी व मानव समाज में गुरू का स्थान सर्वोपरि है, गुरू की महिमा का गुणगान हमेशा से होता आया है और आगे भी होता रहेगा। संस्था के सहायक प्रध्यापकों के द्वारा भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक के महत्ता का वर्णन किया गया।

प्रशिक्षार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण, नृत्य आदि की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक प्रीति सोनी, उपेंद्र कुमार रवि, संतोष कुमार रानाडे, अरूण कुमार दुबे, अपराजिता कैवत्र्य, निशा गुप्ता,सुनिता राज, निशा सरकार एवं बी.एड. के समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट