सूरजपुर

प्रसूता को झलगी पर बैठा महतारी एक्सप्रेस तक पहुंचाया
03-Sep-2025 10:08 PM
प्रसूता को झलगी पर बैठा महतारी एक्सप्रेस तक पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 3 सितंबर। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा में महिला को प्रसव के बाद झलगी पर बैठाकर महतारी एक्सप्रेस वाहन तक ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सरा के आमाखोखा निवासी इंद्र देव सिंह की पत्नी मानकुंवर (25 वर्ष) दूसरी बार गर्भवती थी। बड़सरा से आमाखोखा जाने वाली सडक़ बेहद खराब होने के साथ-साथ इस मार्ग में बहने वाले नाले में पुलिया नहीं होने के कारण यहाँ चार चक्का  वाहन नहीं पहुंच पाता है। साथ ही सडक़ की स्थिति इतनी दयनीय है कि बाइक के साथ पैदल भी चलना भी मुश्किल है।  इसी बीच महिला का प्रसव घर में ही हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले जाने जब महतारी एक्सप्रेस पहुंची तो खराब सडक़ के कारण करीब एक किमी दूर इंद्र देव के घर तक नहीं पहुँच सकी। जिसके कारण महिला को झलगी पर बैठा कर उसके पति और पड़ोसी ने महतारी एक्सप्रेस वाहन तक पहुंचाया।

 


अन्य पोस्ट