सूरजपुर

गायत्री भूमिगत खदान के ठेका मजदूरों को एरियर व लंबित बोनस भुगतान
11-Jan-2025 8:55 PM
गायत्री भूमिगत खदान के ठेका मजदूरों को एरियर व लंबित बोनस भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,11 जनवरी। बिश्रामपुर क्षेत्र संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) यूनियन के द्वारा लगातार आंदोलन के बाद अन्तत: कल गायत्री भूमिगत खदान में कार्यरत ठेका मजदूरों का लम्बित बोनस अड़तीस लाख छत्तीस हजार नौ सौ इन्क्यावन रूपए तथा जनवरी 2023 से जून 2023 तक छ: माह का एरियर्स राशि- चौबीस लाख सत्ततर हजार आठ सौ चौवन रुपये का भुगतान गायत्री खदान के ठेकेदार गेनवेल कंपनी के द्वारा किया गया। इससे ठेका मजदूरों में व्यापक हर्ष का माहौल है।

ठेका मजदूरों ने कहा कि सारे ठेका मजदूर एटक यूनियन के साथ है, एटक हमेशा ठेका मजदूरों के वेतन सुविधाओं के लिए संघर्ष करता है।

ज्ञात हो कि कोल इंडिया का द्वारा ठेका मजदूरों को सालाना बोनस 8.33 भुगतान करने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद बिश्रामपुर क्षेत्र में एटक यूनियन के द्वारा ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान कराने लगातार संघर्ष किया गया। एक माह पहले केतकी खदान के लगभग 250 ठेका मजदूरों को चौबीस लाख छब्बीस हजार एक सौ बासठ रूपए बोनस राशि का भुगतान किया गया।

कामरेड अजय विश्वकर्मा ने बताया कि ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान कराने का श्रेय एटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष  हीरालाल, क्षेत्रीय सचिव .पंकज गर्ग एवं बिश्रामपुर एटक सभी कार्यकर्ता को जाता है। बोनस एरियर्स का भुगतान कराने में क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित आरजीके उपक्षेत्र प्रबंधन का सकारात्मक सहयोग रहा।

अजय विश्वकर्मा ने बताया कि एससीसीएल के सभी क्षेत्रो में ठेका मजदूरों को सालाना बोनस दिलाने का आंदोलन किया जा रहा है,कुछ क्षेत्रों में ठेका मजदूरों को बोनस भुगतान बोनस का भुगतान हुआ है, एटक यूनियन का संकल्प है कि जब तक एससीसीएल के एक-एक ठेका श्रमिकों का बोनस भुगतान नहीं होता है तब तक एटक यूनियन निरंतर आंदोलन करता रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news