‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 11 जनवरी। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के मनोरंजन गृह में साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन एसईसीएल भटगांव क्षेत्र एवं जिला प्रशासन, सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र दिलीप बोबडे ने की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन तथा विशिष्ट अतिथि एवं विशेषज्ञ वक्ता के रूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर शामिल हुए।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। महाप्रबंधक ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते इस कार्यशाला के आयोजन हेतु जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास जताया कि इससे क्षेत्र में साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा का व्यापक प्रसार होगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए इनके अनुसरण की अपील की गई। कलेक्टर द्वारा इस विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं इस आयोजन की सराहना की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर द्वारा विषय के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय पर केंद्रित बहुत सुंदर क़व्वाली प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य सुहानी महिला समिति की अध्यक्षा एवं सदस्या तथा क्षेत्र के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में क्षेत्र की महिला कर्मचारियों एवं डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं की विशेष भागीदारी रही।