बलौदा बाजार

चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2025 6:13 PM
चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 11 जनवरी। पुलिस ने धारदार चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 6 जनवरी को रिसदा निवासी प्रार्थी गंगेश सोनवानी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ ग्राम ढाबाडीह में छत्तीसगढ़ी नाचा देखने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, सुबह लगभग 4 बजे, ग्राम ढाबाडीह के रहने वाले दोनों आरोपी, दीनू टंडन और रामाधार टंडन ने प्रार्थी और उसके साथियों से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थी के साथी हरियाली सोनवानी और संदीप को गंभीर चोटें आईं। खासकर संदीप को चाकू से लगे वार से गहरी चोटें आईं, जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही, थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 109 और 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि नाचा कार्यक्रम के बाद हुई झगड़े के दौरान उन्होंने प्रार्थी और उसके साथियों पर हमला किया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news