सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़: अपराधों में आई कमी
11-Jan-2025 3:09 PM
सारंगढ़: अपराधों में आई कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 जनवरी। जिले में 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 611 अपराध लंबित है तथा वर्ष 2024 से 2844 अपराध पंजीबद्ध हुए है। वर्ष 2024 में विवेचना में लिये गये कुल अपराधों की सख्या 3455 प्रकरण है, जिसमें से 3199 अपराधों का निराकरण किया गया है एवं 256 अपराध विवेचना में लंबित है। वर्ष 2024 में अपराधों के निराकरण 92.59 फीसदी रहा है तथा अपराध के लंबित का प्रतिशत 7.41 प्रतिशत है, जो विगत 3 वर्षों में सबसे कम लंबित का प्रतिशत है। सारंगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या, बलवा, मारपीट, लूट, चोरी एवं धोखाधड़ी जैसे अपराधों में गिरावट आयी और जिला पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से सफल रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news