महाराजा रॉयल्स की लगातार चौथी जीत
विकास सिंह का ऑलराउंडर प्रदर्शन, मिला प्लयेर ऑफ द मैच का पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 10 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल में रेल्वे स्पोटर्स क्लब के तत्वावधान आईपीएल के तर्ज पर चल रहे बैलाडीला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन महाराजा रॉयल्स एवं यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गये पहले मैच में महाराजा रॉयल्स ने 55 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही महाराजा की टीम प्वाइंटस टेबल पर पहले स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 125 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
राकेश के 43 रन, विकास सिंह के 39 और प्रिंस ने 37 रन बनाए। रितिविक, विक्की, राम ने 1-1 विकेट लिये। 126 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 70 रनों में पूरी टीम आउट हो गई। विकास ने तीन विकेट, इमतियाज व कप्तान संदीप मंडल ने 2-2 विकेट लिये। विकास सिंह के ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में इंटक सचिव एके सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र नायर, थाना प्रभारी प्रहलाद साहू एवं अन्य मैदान में उपस्थित होकर मैच का लुत्फ उठाये। टीम के मालिक हरीश शर्मा व निलेश पाटले टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है और बीपीएल खिताब जीतने की बात कही है।
यूट्यब पर लाईव प्रसारण भी
3 जनवरी से शुरू बीपीएल का सीधा प्रसारण मोबाईल पर घर बैठे भी देख सकते हैं। इसके लिए आयोजकों द्वारा अलग से तैयारी की गई। सोशल मीडिया व यूट्यूब पर इस मैच के लाइव प्रसारण के लिए लिंक भी साझा किया गया है। प्रतियोगिता के ओपनिंग सेरेमनी में स्थानीय कलाकारो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
आईपीएल की तरह खिलाडिय़ों की नीलामी
इस बीपीएल क्रिकेट के लिए दिसंबर में किरंदुल नगर के यूपी बिहार क्लब में आईपीएल की तरह नीलामी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 8 टीमों के मालिक ने भाग लिया। करीब 150 के आसपास खिलाडिय़ों ने फॉर्म भरा था। जिसमें 120 खिलाडिय़ों को नीलामी के जरिए खरीदा गया। पहले खिलाडिय़ों की नीलामी फिर अब लाईव प्रसारण जो कि इस क्षेत्र में पहली बार हो रहा है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को अनुभव अद्वितीय बताया जा रहा है।