‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 जनवरी। कृषि मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम ने श्याम श्यामा गौशाला, देवीगंज में पहुंच कर विधिवत गौ पूजन करते हुए गौ माता को गुड़ खिलाया। इस दौरान उनका उपस्थित जनसमूह एवं गौशाला समिति सदस्यों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री नेताम ने गौशाला विकास के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री नेताम ने विधिवत गौ पूजन किया और गौशाला में निर्मित नवीन शेड का लोकार्पण किया। इसके साथ ही एक अन्य शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में गौशाला प्रबंधन समिति की प्रशंसा करते हुए गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने इसे समाज के प्रति एक पवित्र और आवश्यक दायित्व बताया। गौ सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।
श्री नेताम ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गौशाला और ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। गौशाला परिसर में सभी अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान गौशाला में कार्यरत सफाई कर्मियों और सेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्री नेताम द्वारा गौशाला के पंजीकरण हेतु प्रयासरत सुनील तिवारी, आनंद चौबे तथा बद्री यादव के योगदान की भरपूर सराहना एवं प्रशंसा किया। मंत्री नेताम ने गौशाला परिसर के लिए बाउंड्री निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। गौशाला में अन्य जरूरतों के लिए बोला कि यहां जब भी जो भी जरूरत होगा उसको पूरा करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे बस आपलोग इसी तरह गौमाता के सेवा में लगे रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तारावती सिंह, शर्मिला गुप्ता, रामचरित्र सोनवानी, कन्हैयालाल अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, नारद यादव, मुद्रिका सिंह, बलवंत सिंह, ललन यादव, सुखदेव सिंह, बबन सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, महेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीताराम गुप्ता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित जन समूह का आभार प्रदर्शन गौशाला समिति के आनंद चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आयोजन समिति ने आगंतुक अतिथियों एवं ग्रामवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया।
गौशाला के लिए भूमि दान पर किया सम्मान
गौ शाला समिति द्वारा श्री नेताम के हाथों कार्यक्रम के दौरान गौशाला के लिए भूमि दान करने वाली खोजमिनी कोरवा को भी सम्मानित किया गया। इनके इस दान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किया गया।