‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा/कांकेर,20 दिसंबर। पुरानी रंजिश के चलते डंडे से वार कर देवर ने भाभी की हत्या कर दी। आरोपी को चारामा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 19 दिसम्बर को प्रार्थी ने चारामा पुलिस को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ताई (बड़ी मां) को तुलसीराम मण्डावी ने डण्डा से सिर में मारा है जिसे उसके सिर में एवं शरीर में गम्भीर चोटें आई है। उसे चारामा अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूछने पर वह बताई कि दोपहर 1.30 बजे अपने घर में चावल साफ कर रही थी, उसी समय देवर तुलसी राम मण्डावी ने आकर पारिवारिक पुरानी बातों को लेकर रोज रोज लड़ाई झगड़ा करती हो आज मंै तुझे नही छोडूगा और जान से मार दूंगा कहते हुए अपने साथ लाये डण्डा से प्राणघातक हमला कर गाली गलौच किया। वह लगातार डंडे से मारपीट किया है । जिससे गंभीर चोट लगी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में आरोपी तुलसी राम मण्डावी खैरवाही को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।