कांकेर
कांकेर पुलिस की अपील
कांकेर, 25 जनवरी। जिला पुलिस प्रशासन- उत्तर बस्तर कांकेर ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कांकेर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दें और समाज में होने वाली किसी भी गलत गतिविधियों व अपराध के खिलाफ सतर्क रहें और तत्काल सूचना दें। पुलिस प्रशासन ने ‘समाज की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी’ संदेश के साथ एक विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94791-55125 जारी किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई नागरिक अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देता है,तो उसकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध
26 जनवरी को आयोजित होने वाले समस्त शासकीय एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों की गरिमा बनाए रखने के लिए जिले के प्रमुख चौक-चौराहों और समारोह स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके।
नागरिकों के लिए जरूरी निर्देश
सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं और जिला कंट्रोल नंबर 94791-94199 पर सूचना दें।सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक खबरों और अफवाहों पर भरोसा न करें। ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। जिला पुलिस प्रशासन अपेक्षा करती है कि हमेशा की भाँति जनता के सहयोग और सहभागिता से कांकेर में यह राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और पूर्ण गौरव के साथ मनाया जाएगा।


