कांकेर

झाड़-फूंक से इलाज का झांसा दे ठगी, 2 आरोपी बंदी
14-Jan-2026 10:25 PM
झाड़-फूंक से इलाज का झांसा दे ठगी, 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 14 जनवरी। थाना कांकेर क्षेत्र में जादू-टोना और झाड़-फूंक से इलाज करने के नाम पर महिला से डेढ़ लाख की ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बाबू साल्हेटोला निवासी पंचमी चक्रधारी ने 12 जनवरी  को थाना कांकेर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि शाबिर खान और अफसर खान उनके घर आए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने उनकी बेटी समरिका चक्रधारी के संबंध में जादू-टोना होने का दावा किया और झाड़-फूंक, पूजा-पाठ तथा ताबीज के माध्यम से इलाज करने की बात कही।

शिकायत के अनुसार, पूजा सामग्री के नाम पर उनसे 5,000 रुपये लिए गए। इसके बाद अलग-अलग अवसरों पर 45,000-45,000-45,000 रुपये तथा बकरा बली के नाम पर 5,000 रुपये लेकर कुल 1,50,000 रुपये लिए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर थाना कांकेर में मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने 13 जनवरी  को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शाबिर खान और अफसर खान दोनों  निवासी धरसींवा, रायपुर शामिल हैं। मामले की आगे जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट