कांकेर
चारामा, 27 जनवरी। कांकेर में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवीनवागांव में घटित एक हत्या प्रकरण में पुलिस को सहयोग देने वाले मछुआरों को सम्मानित किया गया।
पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को ग्राम देवीनवागांव में मोहरगंज शोरी की हत्या कर आरोपियों द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गंगरेल बांध के डुबान क्षेत्र में फेंक दिया गया था। इस मामले में चार आरोपी और चार विधि से संघर्षरत बालक शामिल पाए गए हैं। मृतक के शव की तलाश के दौरान ग्राम देवीनवागांव, बारगरी, कोसमी, मुस्केरा एवं बिरनपुर के मछुआरों ने लगातार पांच दिनों तक खोजबीन कर पुलिस को सहयोग प्रदान किया। उनके सहयोग से शव की बरामदगी संभव हो सकी। पुलिस अधीक्षक कांकेर निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देश पर चौकी हल्बा प्रभारी निरीक्षक कोमल भूषण पटेल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 40 मछुआरों को शॉल और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।


