‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में एनसीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार एवं डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय के मार्गदर्शन पर एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी के दिशा निर्देशों पर गणित विषय का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में धमतरी जिले के चारों विकासखंड धमतरी, कुरूद ,मगरलोड एवं नगरी से विज्ञान विषय के 121 व्याख्याता एवं तीन मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला धमतरी के जीवविज्ञान विषय के सभी व्याख्याता का तीन दिवसीय सेवाकालीन ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एनईपी 2020 के नियम एवं दिशा निर्देशों का वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में अनुपालन कराना है। एससीईआरटी रायपुर से 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त डॉ महेंद्र कुमार साहू, शोभा दुबे, टुकेश्वर साहू , रामनारायण साहू , आर डी साहू द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रथम दिवस माध्यमिक स्तर के बच्चों को समझना पर व्याख्यान शोभा दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही सतत विकास लक्ष्य पर डॉ महेंद्र कुमार साहू ने लक्ष्य क्रमांक 4 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तार पूर्वक बात किये। एनईपी 2020 पर विस्तार पूर्वक डा.व्ही.पी चंद्रा सर प्राचार्य आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल सिंगपुर मगरलोड द्वारा व्याख्यान दिया गया। एनईपी 2020 परिचय,नीति एवं सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया। द्वितीय दिवस जीव जंतुओं का वर्गीकरण पर चर्चा हुई जिसमें समस्त व्याख्याता को ग्रुप में विभाजित कर प्रत्येक को प्रेजेंटेशन एवं असाइनमेंट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं आईसीटी का अनुप्रयोग कर बच्चों को सरल तरीके से कैसे पढ़ाया जाए । इस विषय पर डॉ महेंद्र कुमार साहू ने विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही कुछ विज्ञान केमिस्ट्री और भौतिक से रिलेटेड नए ऐप के बारे में जानकारी दी। वनस्पति शास्त्र में पुष्पी पौधों में निवेशन कक्षा दसवीं स्टार के अम्ल क्षार एवं लवण पर व्याख्यान टुकेश्वर साहू और आर डी साहू सर द्वारा दिया गया। नगरी से आए हुए खत्री सर द्वारा डीएनए का रिप्लिकेशन लैक ऑपरोंन जैसे कठिन टॉपिक को सरल तरीके से पढ़ाना सिखाए।
तृतीय दिवस सूक्ष्मदर्शी की सहायता से सेक्शन कटिंग ,जड़, तना, पत्ती को सूक्ष्मदर्शी से देखकर बच्चों को किस तरह से सरल करके बताया जाए।
इस पर शोभा दुबे ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आर एन साहू सर द्वारा कार्बनिक यौगिकों के आईयूपीएसी नामकरण एवं हाइड्रोकार्बन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। कक्षा में अध्यापन के दौरान 11वीं 12वीं स्तर के बच्चों को जिन टॉपिक को समझने में समस्या होती है उन पर विस्तार पूर्वक सभी व्याख्याता साथियों के द्वारा चर्चा हुई।
शिक्षक के अंतिम दिवस पर लंच के बाद श्री खत्री सर के द्वारा स्रोत शिक्षक के रूप में जीव विज्ञान की बारीकियों पर विस्तार पूर्वक समझाया गया।
समापन समारोह में नगरी डाइट के प्राचार्य प्रकाश राय सर द्वारा सभी को शुभकामना प्रेषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एवं नगरी डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम के द्वारा सभी को एनईपी 2020 के दिशा निर्देशों को पालन कर विद्यालय के बच्चों में 21वीं सदी के कौशलों से लैस करने एवं अच्छे नागरिक, वैश्विक मानव बनाने की जिम्मेदारी सभी प्रशिक्षार्थियों से आव्हान किया।