धमतरी

युवा उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
14-Dec-2024 3:54 PM
युवा उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी,  14 दिसंबर। इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिले के चारों ब्लाक धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड के विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए।

प्रतिभागियों ने  11 विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। 8 विधा में धमतरी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान बनाया। कुरूद, नगरी और मगरलोड के प्रतिभागियों ने एक-एक विधा में प्रथम स्थान हासिल किया। चयनित प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अतिथियों ने विज्ञान मेला, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, टेक्स आईल्स के संबंध में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। टेसला वायर लेस सिटी ने अतिथियों को आकर्षित किया। इसमें 2 तरह के शहर बनाकर मॉडल दिखाए गए। एक में बिजली की तार जगह-जगह फैली हुई थी, वहीं दूसरे मॉडल में बिना वायर के लाइट चालू थे। मॉडल की विस्तार से जानकारी छात्रों ने दी, जिसे प्रथम स्थान मिला।  इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, रंजना साहू, कलेक्टर नम्रता गांधी, जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम उपस्थित थे। सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम वेदप्रकाश एवं साथी धमतरी, द्वितीय हेमंत एवं साथ नगरी रहे। सामूहिक लोकगीत में धनेन्द्र एवं साथी धमतरी प्रथम, देविका एवं साथी कुरूद द्वितीय, व्यक्तिगत लोकगीत में पूनम एवं साथी धमतरी प्रथम, लोकेश्वरी ध्रुव एवं साथी मगरलोड द्वितीय रहे। कविता में अंकिता ध्रुव धमतरी, कुंती साहू मगरलोड, विज्ञान मेला में प्रिया ढीमर धमतरी, ट्विंकल साहू मगरलोड, विज्ञान मेला सामूहिक में टीम टेसला धमतरी, हस्तशिल्प में रेश्मती निषाद धमतरी, प्रियम यादव मगरलोड, कृषि उत्पाद में देवप्रसाद धमतरी और सिया कृषि उत्पाद समिति कुरूद ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान बनाया।

व्यक्तिगत लोकनृत्य में ऐश्वर्या एवं साथी मगरलोड प्रथम, कल्याणी एवं साथी नगरी द्वितीय, कहानी लेखन में योगिता साहू कुरूद प्रथम, मधुराज सिन्हा धमतरी द्वितीय, चित्रकला में परमेश्वर साहू नगरी प्रथम, अवधराम कुरूद द्वितीय रहे।

2047 तक भारत को विकसित करने का लक्ष्य

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू राम निषाद थे। उन्होंने कहा कि शासन गठन का एक साल पूरा हो गया। इसके मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश में हो रहा है। यह मंच प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मंच है। सभी प्रतिभागी अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां आती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि मेरा भारत युवा है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मेरा भारत आगे बढ़ रहा है और अर्थव्यवस्था में मजबूत हो रहा है। उन्होंने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की बात कही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news