ईशिता, तबिश, काव्या ने भी गानों से किया मंत्रमुग्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 13 दिसंबर। एनएमडीसी के 67वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को किरंदुल के फुटबॉल मैदान में सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्मी जगत के जाने-माने सितारे व बॉलीवुड के फेमस सिंगर अंकित तिवारी ने शिरकत की।
मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अंकित तिवारी ने एंट्री की और जैसे ही खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरा तो फैंस झूम उठे। इसके अलावा मशहूर गायिका सारेगामापा विजेता इंशिता विश्वकर्मा, इंडियन आइडल फेम तबिश अली व काव्या डागा ने भी अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
चारों पाश्र्वगायकों ने कई हिट गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इससे पूर्व परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेरणा महिला समिति मंजू साही के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
किरंदुल, बचेली के अलावा नकुलनार, दंतेवाड़ा व आसपास के पास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम पहुंचकर इनकी आवाजों से मंत्रमुग्ध हुए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री चंद्रा, एनएमडीसी के अधिकारी राजाकुमार, एस. सुब्रमण्यम, संजय कोचर, बीके माधव, श्रमिक संगठनों से एके सिंह, राजेश संधू, देवरायलु, विनोद कश्यप एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।