दन्तेवाड़ा

सेवानिृवत्ति पर एनएमडीसी कर्मी को दी विदाई
11-Dec-2024 10:57 PM
सेवानिृवत्ति पर एनएमडीसी कर्मी को दी विदाई

बचेली, 11 दिसंबर। एनएमडीसी बचेली परियोजना के लोडिंग प्लांट में कार्यरत धनेश कुमार साहू के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विदाई समारोह आयेाजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।  उन्होंने 38 वर्षों से अधिक परियेाजना में विभिन्न विभागों में रहकर अपनी सेवा दी।

इस अवसर पर नगर के मंगल भवन मे आयोजित कार्यक्रम में यांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक जी. धोराई, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, उपमहाप्रबंधक जी. रवि रेड्डी व लोडिंग प्लांट के कर्मचारी साथी के अलावा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी, ब्लॉक कबड्डी गीदम के पदाधिकारी उपस्थित होकर विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। धनेश अपने पत्नी कुंती साहु व पुत्र, पुत्री व परिवार के साथ मौजूद रहे।

 धनेश कर्मचारी और कुशल ऑपरेटर होने के साथ-साथ जिला कबड्डी संघ के सचिव है तथा एनएमडीसी बचेली टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इस सम्मान समारोह में सभी ने उनके कार्य की प्रशंसा की और सेवानिवृत्ति के बाद के सुखमय एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। धनेश ने सभी से मिले के सहयोग के लिए आभार जताया एवं आयेाजन समिति को सफल आयेाजन के लिए धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट