सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 दिसंबर। नवागत जिला शिक्षा अधिकारी विभावरी सिंह ठाकुर सुबह विद्यालय समय मे बिलाईगढ़ विकास के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा के स्तर व शासकीय योजना से रूबरू हुए। उन्होंने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास गिरसा का निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत कर शैक्षणिक गति विधियों की जानकारी ली। डीईओ मैडम ने बच्चों से गुणवतापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन और रहन सहन के बारे मे जानकारी ली। उनके द्वारा बच्चों से अर्धवार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित प्रश्न पूछे जिस पर बच्चों ने संतोष जनक जवाब दिए। डीईओ ने बच्चों को मन लगाकर पढऩे और परीक्षा की तैयारी करने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी विभावरी ठाकुर ने सेजेस भटगांव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य धीवर से विद्यालय के विभिन्न गति विधियों की जानकारी ली।
डीईओ मैडम ने प्राचार्य को पठन पाठन के लिए बेहतर वातावरण,शासकीय योजना का शतप्रतिशत क्रियान्वयन, अर्धवार्षिक एवं प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी,बच्चों की नियमित उपस्तिथि एवं सुरक्षा के उपाय,प्रायोगिक कार्य, छात्र वृत्ति,अपार आईडी जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।