सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्काउट्स, गाइड्स जिला संघ ने आयुक्त से भेंट की
11-Dec-2024 2:48 PM
स्काउट्स, गाइड्स जिला संघ ने आयुक्त से भेंट की

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला शिक्षाधिकारी पदेन जिला आयुक्त गाइड विभावरी सिंह ठाकुर से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर स्काउट्स और गाइड्स के प्रतिनिधियों ने जिला में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की और उनके सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की। जिसमें जिला सचिव पूनम सिंह साहू द्वारा एडवेंचर कैंप, हाइक, विश्व जंबूरी, द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर सहित स्काउटिंग एवं गाइडिंग की प्रमुख गतिविधि से अवगत कराया। जिला संगठन आयुक्त द्वय लिंगराज पटेल , धात्री नायक ने इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन और सामूहिकता तथा सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। ेजिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक एवं सहायक जिला आयुक भागवत प्रसाद साहू द्वारा सभी का परिचय कराया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त गाइड विभावरी सिंह ठाकुर एवं जिला आयुक्त स्काउट नरेश चौहान ने स्काउटिंग कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये गति विधियां न केवल बच्चों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी योगदान करती हैं। इन कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अपनी निर्णय लिया गया कि भविष्य में इन कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इनसे जोड़ा जा सके।

जिला आयुक्त ने विशेष रूप से विश्व जंबूरी जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की तैयारी के लिए रणनीति बनाने और जिले के बच्चों को इन अवसरों का लाभ दिलाने पर बल दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news