राजनांदगांव

यू-ट्यूबर से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
10-Dec-2024 1:15 PM
यू-ट्यूबर से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

 चाकूबाजी घटना न्यूज किया था अपलोड

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। न्यूज यू-ट्यूबर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि चाकूबाजी की घटना का न्यूज को अपलोड किया था।

मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 5 दिसंबर को नेशनल हाईवे रोड पर शेरे पंजाब ढाबा में जन्मदिन मनाने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया था। चाकूबाजी करने घटना का न्यूज बनाकर चैनल पर वीडियो अपलोड करने की बात से आरोपियों ने प्रार्थी के घर के पास जाकर तुमने न्यूज क्यों बनाया, कहकर मारपीट करना और मोबाइल को पटक देने की बात पर नामजद अपराध दर्ज किया गया था। मामले की सूचना पर आरोपियों की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी सुधांशु पात्रे (23) रामनगर कब्रिस्तान गली, शेख आलम (22) शंकरपुर डॉ. अरूण गली एवं नागेश खंडारे (20) रामनगर कब्रिस्तान गली चौकी चिखली को पकडक़र पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने से गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी, दो आरोपी पकड़ाए

इसी तरह 9 दिसंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 दिसंबर को करीबन 6.30 बजे वह चिखली पान ठेला के पास बैठा था कि उसी समय बाइक से शेख शहबाज उर्फ शिब्बू और उसका साथी अदनान कुरैशी आए और दोनों शराब के नशे में वहां पर खड़े होकर अश्लील गाली-गुप्तार करने लगे। मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाला बोलकर दोनों एक राय होकर हाथ-मुक्का से मारपीट किए। वहीं शिब्बू का दोस्त चाकू लहराकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर डरा रहा था। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भा.ना.सं. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में बदमाशों की पता तलाश में लगातार क्षेत्र में दबिश दी गई। आरोपियों के गठुला नाला की ओर छिपने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी मोहम्मद अदनान कुरैशी (28) गौरीनगर रामदादा गली नं. 01 और शेख शहबाज उर्फ शिब्बू (28) स्टेशनपारा वार्ड नं. 12 राजनांदगांव को पकड़ा गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व लाल रंग की बाइक को जब्त किया गया। आरोपी आदतन बदमाश हैं। राजनांदगांव एवं दुर्ग जिले में मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news