सरगुजा

उदयपुर, 5 दिसंंबर। खेत देखने गए बुजुर्ग पर भालू के हमले की घटना ने खम्हरिया में सनसनी फैला दी। वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम खम्हरिया में आज सुबह करीब 6 बजे शंकर तालाब के पास यह घटना हुई।
ग्राम खम्हरिया निवासी 63 वर्षीय राम प्रताप गुप्ता रोज की तरह सुबह खेत की ओर निकले थे। शंकर तालाब के पास पहुँचते ही अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में राम प्रताप के एक पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आई।
उनके साथ गया व्यक्ति दातुन करने तालाब में चला गया और रामप्रताप गुप्ता अपने खेत में बनवा रहे कुएं को देखने जाने लगे, इसी दौरान भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर साथ में गया कमलभान दौडक़र पहुंचा, तब तक भालू भाग गया था । घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने तुरंत राम प्रताप को अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू से अचानक आमना-सामना होने से यह हादसा हुआ।