‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजला बजारापारा में रहने वाला युवक ट्रैक्टर चलाने के दौरान पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 4 दिसम्बर को पवन नायक कोरमेल से गोडियापाल की ओर से ट्रैक्टर को स्वयं चलाते हुए जा रहा था, जैसे ही पवन ट्रैक्टर लेकर गोरस डोबरी जंगल मोड़ के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराया, जिससे पवन नायक ट्रैक्टर से दूर गिर गया, उसके सिर, सीना में अंदरूनी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई राजेश नायक निवासी मुंजला बंजारा पारा थाना भानपुरी ने बताया कि 19 नवंबर को ग्राम मुंजला से गोडियापाल जाने की बात कहते हुए बड़ी बहन सुनीता के घर चला गया था, गोडियापाल में दीदी के घर रह कर किसी के भी ट्रैक्टर चलाने बोलने से चला रहा था, 4 दिसम्बर को एक बिना नंबर की ट्रैक्टर को लेकर कोरमेल से गोडियापाल की ओर चलाते ला रहा था, जैसे ही गोरस डोबरी जंगल मोड़ के पास पहुंचा तो उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे पवन नायक ट्रैक्टर से दूर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।