गरियाबंद

विदाई समारोह
05-Dec-2024 5:47 PM
विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कुमार गंगबेर का संकुल स्तरीय विदाई समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड, संकुल पोंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ। अरुण कुमार गंगबेर को बाजे गाजे के साथ सभी शिक्षकों, बच्चों द्वारा सम्मान मंच पर लाया लाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्राचार्य दीपिका माहेश्वरी एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों ने अपने उदबोधन में गंगबेर जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, वस्त्र, छाता, पेन, डायरी, बैग एवं अन्य उपहार गंगबेर जी को भेंट किया गया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक पोंड नागेंद्र कुमार कंसारी, वर्षा तिवारी, मीनादीक्षित, संजय साहू, देवकुमारी साहू, मीनावर्मा, कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, बिष्णु साहू, मोहिता राजपूत, सावित्री यदु, सुरेश तारक, कु. मीता राठिया, टामिन साहू, रामेश्वरी ध्रुव, भरत लाल दुबे, कृपाराम महेश्वरी, घनश्याम प्रसाद चेलक, चोवाराम साहू, रामनारायण जांगड़े, बिसाहू राम साहू, राजकुमार छुरा, चंद्रहास साहू, मोगरा साहू, अश्वनी साहू, ऐमन साहू, नेमीचंद साहू, राजेंद्र साहू, पुरोहित साहू, हरिश्चंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, सुनीता ध्रुव, तुलेश्वरी ध्रुव, संतोष मधुकर, सुमन तिवारी, जीवनरेखा निषाद, शिवराम साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news