‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपाट, 4 दिसंंबर। खेल जीवन का अभिन्न अंग है खेलना जरूरी है जिससे शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहता है साथ ही खेल में आगे रहने पर बोर्ड परीक्षाओं में अंक भी जुड़ता है, इसलिये पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे रहें। साथ ही स्वयं को पहचानना भी जरूरी है जिस दिन स्वयं को पहचान गए उस दिन आपका जीवन सार्थक हो जाएगा एवं लक्ष्य प्राप्ति आसान हो जाएगी।
उक्त उद्गार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता व युवा उत्सव के समापन अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने दिया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार -जीत लगा हुआ है जरूरी यह है कि हम प्रतियोगिताओं में भाग लें।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने नर्मदापुर में 1 करोड़ पैसठ लाख से नवीन स्टेडियम स्वीकृति की घोषणा की। इससे पहले दो दिवस के आयोजन में पहले दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 9 से 18 व 18 से 35 अलग अलग आयु समूहों में प्रतिभागी सम्मिलित हुए। आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रोहेदा ,द्वितीय स्थान पर आरती टोप्पो व तृतीय स्थान पर संध्या चौहान रही। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मुक्ति तिर्की, द्वितीय स्थान पर रबीना एक्का व तृतीय स्थान पर दीपिका मिंज रही। तवा फेंक में प्रथम स्थान पर साकिया परवीन व द्वितीय स्थान पर संध्या चौहान रही।
इसी तरह सीनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में खुशबू महंत प्रथम , अनुप्रिया खेस द्वितीय व नंदिनी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में प्रथम सूर्यमनी मिंज, द्वितीय ऐश्वर्या व तृतीय स्थान पर सीमा तिर्की रहीं। आयोजित प्रतियोगिता में व्हालीवाल, खोखो,फुटबॉल, बैडमिंटन के खेल हुए।
इसी तरह दूसरे दिवस युवा उत्सव में लोकगीत,लोकनृत्य, तात्कालिक भाषण, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन हुआ।
इस दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह को मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता जमुना यादव व अनिल सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन काजेश घोष व आभार प्रदर्शन बी आर सी सी बलबीर गिरी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सूरज यादव, रेवती यादव, कुंजबिहारी गुप्ता, मनोज यादव, मोहित नामदेव, अजय वर्मा,चंद्रप्रकाश सोनवानी, अनीश यादव,रमाकांत चतुर्वेदी, पप्पू यादव, गणेश यादव, दयालु यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शिक्षक उपस्थित रहे।