दन्तेवाड़ा

विभागीय कार्यों की समीक्षा
03-Dec-2024 10:05 PM
विभागीय कार्यों की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। जिला प्रशासन की ऑनलाइन साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम विगत दिवस हुए बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में दिए गए विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली गई और कहा कि प्राधिकरण की बैठक में दिए गए  निर्देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार जिन विभागों द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास एवं सीएसआर के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए है। वे इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से जमा कराएं। इसके साथ ही उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं पीडीएस सहित अन्य जनहित में सेवा प्रदाता प्रणाली के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरन्तर सचेत रहे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाई करें।

उन्होंने समस्त विभागों के प्रमुखों से कहा कि उनके विभागों के समक्ष हितग्राहियों के आए आवेदनों पर की गई कार्यवाही की वस्तु स्थिति के संबंध में संबंधित हितग्राहियों को अवगत कराएं। इसी प्रकार अगर प्रकरण का निराकरण नहीं हो पाने या फिर राज्य शासन से संबंधित होने के कारण विलंब की स्थिति बन रही है। तो इसका भी यथोचित कारण दर्शा कर हितग्राहियों की शंकाओं का समाधान अवश्य करें।

इस दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम जनदर्शन,पीजी पोर्टल, जन शिकायत लंबित सूची, कलेक्टर जनदर्शन, से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य अधिकारी ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जुड़े थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news