रायपुर

ओवर लोड ट्रक की ठोकर से गिरे खंबे की चपेट में आया बाइक सवार
03-Dec-2024 2:25 PM
ओवर लोड ट्रक की ठोकर से गिरे  खंबे की चपेट में आया बाइक सवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। 
इस ट्रक की वजह से गिरे लोहे के भारी भरकम खंभे ने   दो लोगों को घायल कर दिया । इनमें एक बाइक सवार राहगीर और दूसरा ट्रक ड्राइवर ही बताया गया है । 
यह हादसा नो एंट्री टाइम में भारी भरकम सामानों से भरे ट्रकों के शहर में घुसने से होने का प्रमाण है। संतोषी नगर ओवरब्रिज के नीचे से घुस रहे  बोरियों से लदे वह भी ओव्हर लोड ट्रक ने यह बैरियर के खंबे को ठोक दिया। खंबा जड़ से उखडक़र  गुजर रहे एक बाइक सवार पर जा गिरा। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ब्रिज के नीचे काफी देकर तक जाम की स्थिति रही। इससे पहले भी ट्रकों की ठोकरों से यहां मौतें भी हो चुकीं हैं।

राजधानी में ऐसे कई इलाके हैं  सुबह नो एंट्री टाइम में भारी वाहनों की घुसपैठ पर न ट्रैफिक पुलिस और  न थाना पुलिस रोक लगा पी रही है। इन एंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मी रोकने या कार्रवाई करने के बजाए  रहने पर भी ड्राइविंग केबिन से ड्राइवर की बंद मु_ी बाहर निकलते ही ग्रीन सिगनल कर देते हैं ।
 


अन्य पोस्ट