सारंगढ़-बिलाईगढ़

छात्र-छात्राओं को नए कानून की दी जानकारी
30-Nov-2024 2:07 PM
छात्र-छात्राओं को नए कानून की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 नवंबर। थाना प्रभारी सरिया सउनि टीकाराम खटकर के नेतृत्व में थाना सरिया स्टॉफ द्वारा 28नवंबर को ग्राम पिकीमाल में आयोजित एनएसएस केम्प में शासकीय बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कुल सरिया के लगभग 150 छात्र/छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ तथा ग्रामाणों/महिला स्व-सहायता समूहों को साईबर जागरूकता अभियान एवं नवीन कानून की जानकारी के तहत साईबर अपराधियों द्वारा किस तरीके से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया जाता है के संबंध में जानकारी दिया गया।

इस कड़ी में सभी छात्र/छात्राओं को फेसबुक हैकिंग बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्राड वाट्सएप हैकिग से बचाव फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक इंस्टाग्राम वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा। सिम कार्ड के माध्यम से एटीएम कार्ड बदलकर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक क्यूआर कोड स्कैन इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती फर्जी काल अनजान वाट्सएप वीडियो काल आनलाइन लोन देने वाले एप इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया। उन्हें ठगी होने एवं अन्य साईबर ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना से संपर्क करने 1930 साईबर ठगी हेल्पलाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने हेतु जानकारी दिया गया। साथ हीं उन्हें नवीन कानुन, महिला संबंधी अपराध, लैंगिक अपराध, एवं यातायात नियमों के साथ-साथ गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news