राजनांदगांव

आयुक्त ने किया मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण
28-Nov-2024 3:17 PM
आयुक्त ने किया मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण

पुराने फिल्टर प्लांट में भी स्काडा सिस्टम जल्द चालू करने निर्देश 

राजनांदगांव, 28 नवंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बुधवार को मोहारा स्थित जल संयंत्रगृृह का निरीक्षण कर जलशोधन प्रक्रिया देख, नए फिल्टर प्लांट के साथ-साथ पुराने फिल्टर प्लांट में भी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा ने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व ईमरान खान के साथ जल संयंत्रगृह मोहारा का निरीक्षण कर संयंत्र की जानकारी ली। रामटेके ने बताया कि मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से इंटकवेल के माध्यम से जलशोधन हेतु रॉ वाटर लेकर तीन प्लांट क्रमश: 27 एमएलडी, 10 एमएलडी पुराने प्लांट तथा अमृत मिशन द्वारा वर्तमान में निर्मित 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से प्रतिदिन 54 मीलियन लीटर पानी में जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जाती है। इसके पश्चात फिटकरी व क्लोरिंन डालकर पानी को कीटाणु रहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि पानी के उपचार में फिल्टर बेड का इस्तेमाल, तरल पदार्थ से ठोस पदार्थों को अलग करने के लिए किया जाता है। फिल्टर बेड के जरिये पानी को छिद्रपूर्ण माध्यम या फिल्टर से गुजारा जाता है। शुद्धिकरण पश्चात शहर के 14 टंकी में भरने के पश्चात पाईप लाईन के माध्यम से शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अमृत मिशन के तहत बने 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट का स्काडा सिस्टम देखा। नए प्लांट में मिशन से प्लांट प्रभारी अधिकारी नीतिन पाटिल ने सिस्टम के प्रक्रिया की जानकारी दी तथा लेब निरीक्षण दौरान पानी टेस्ट की प्रक्रिया बताया। आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि स्काडा सिस्टम को दुरूस्त रखा जाए और पुराने फिल्टर प्लांटों के भी स्काडा सिस्टम जल्द चालू किया जाए तथा शहर के पानी टंकियों में लगे चीप को बदल कर नया चीप लगाया जाए, ताकि टंकी भरने की सही मापदंड की जानकारी मिल सके। इसके अलावा उन्होंने फिल्टर प्लांट में एलम, क्लोरिंन तथा अन्य आवश्यक समाग्री की पर्याप्त भंडारण के निर्देश देते कहा कि सभी मशीने चालू रहे, इसके लिए समय-समय पर मशीनों की मरम्मत कराई जाए।

इस अवसर पर उप अभियंता युवराज कोमरे सहित जलसंयंत्र गृह का अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट