दन्तेवाड़ा

राज्य स्तर सीनियर्स बैडमिंटन स्पर्धा की तैयारी जोरों पर
27-Nov-2024 10:15 PM
राज्य स्तर सीनियर्स बैडमिंटन स्पर्धा की तैयारी जोरों पर

 वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 नवंबर। 23वीं राज्यस्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप  की तैयारी जोरों पर है। इस आयोजन को सफल बनाने जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त टीम गठित कर मंगलवार को सभी टीम मेम्बर्स को कार्यभार सौंपा गया ।

डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज के कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेशभर से आनेवाले सैकड़ों खिलाडिय़ों के लिए ठहरने, भोजन व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था आदि के लिए नियुक्त वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड वितरित कर कार्य संबंधी दिशानिर्देश दिये गए, वहीं इनडोर स्टेडियम की तैयारियों का जायजा भी लेते हुए टेंट स्थापना, कोर्ट में रौशनी व्यवस्था और साजसज्जा का निरीक्षण भी किया ।

इस दौरान उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उपपुलिस अधीक्षक राजनाला, खेल अधिकारी प्रदीप सिंह, जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, संतोष ठाकुर, दीपक रॉय,रूपेश साहू, राजमन, मधु बाबू, नूर मोहम्मद, जितेंद्र त्रिपाठी,नीलम, रम्या, सलमान गोयल,अजय राजपूत, भूपेंद्र सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट