‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन देने कल पटवारी कार्यालय के समक्ष युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू कर्मचारियों के बीच पहुंचे।
इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया तथा ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने की मांग की। जिस पर साहू ने पालिका प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों को कर्मचारियों के जायज मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। श्री साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन को प्लेसमेंट कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए शीघ्र मांगों को पूर्ण करना चाहिए। इस अवसर पर प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हीरा चौहान सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।