बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 नवंबर। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा द्वारा सामुदायिक गतिशीलता कार्यक्रम का आयोजन रिक्शा कालोनी पटपर भाटापारा में किया गया।
कार्यक्रम का शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। संस्था के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय ने अतिथियों एवं उपस्थित समुदाय के लोगों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विगत वर्ष 2014 से बलौदाबाजार जिले में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। संस्था द्वारा एचआईवी /एड्स के संबंध में काम करने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स को नियंत्रित करना है। तथा उच्च जोखिम समूह को नियमित रूप से जांच कराने व एड्स से जुड़े हुए विषयों पर जागरूक करना है। जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार एवं सिविल अस्पताल भाटापारा में एच.आई.वी/एड्स का जांच मुफ्त में किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीडिया प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समुदाय को एचआईवी/एड्स, क्षयरोग, कुपोषण एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से लडऩे हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग का सकारात्मक सहयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि इनके द्वारा एच आई वी/एड्स संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि क्षय रोग समन्वयक मदन विश्वकर्मा द्वारा टी बी के लक्षण, दुष्प्रभाव एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरालिगल वालेंटियर मोनिका दीक्षित द्वारा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया। शासकीय प्राथमिक शाला लालबहादुर शास्त्री वार्ड के शिक्षक वीरेंद्र मानसरोवर ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एचआईवी /एड्स , क्षयरोग, यौन जनित रोग, नशामुक्ति तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के साथ - साथ समुदाय को जागरूक एवं सशक्त करने हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मिशन शक्ति परियोजना बलौदाबाजार की जिला समन्वयक प्रीति नवरत्न ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में लैंगिक असमानता बहुत बढ़ा बाधक है। हम सभी को लैंगिक असमानता जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता में दीपा विश्वकर्मा,मंजू यादव, पूर्वी यादव,निशा विश्वकर्मा,माही यादव, कनिका देवदास, दीपिका यादव, शालिनी साहू, द्रौपदी साहू, मुस्कान, दीक्षा,रूबी एवं सुरेश कुमार ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के द्वारा किया गया। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल दशोदा साहू एवं काउन्सलर सुलोचना देवांगन के द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समुदाय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आउट रीच वर्कर यशपाल जांगड़े, बिंदेश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम, अनिता लहरे, विनोद सोनी,साथी शिक्षक सुखबाई बंजारे, रेखा कोसले, ललिता सोनवानी, लता सोनवानी, सतीश गेंदरे, मिशन शक्ति परियोजना बलौदाबाजार की लेखापाल नम्रता साहू ,सिविल अस्पताल भाटापारा के फत्तेलाल साहू, शिवकुमार, शिक्षक शत्रुघ्न कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।