रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर। राजधानी में पेट्रोलियम विभाग के कर्मचारी के कार से 147000 रूपए की चोरी हो गई। अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़ कार में रखे पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
प्रवीण कुमार श्रीवास ने टिकरापारा थाना में दर्ज कराई कि वह देवरी जांजगीर चांपा में रहता है। और पेट्रोलियम विभाग में पंप बनाने का काम करता है। इसी सिलसिले में वह अपने सहयोगी आजम और आलम के साथ कार सीजी 11 बीएम 6006 से रायपुर आया हुआ था। काम पूरा नहीं होने पर वे शहर के धैर्य होटल में रूके हुए थे। और अपनी कार वहीं रामकृष्ण अस्पताल के पास खड़ी किए हुए थे। 26 की सुबह जब वह अपनी कार के पास आया तो देखा की कार के पीछे का शीशा टुटा हुआ था। और उसमें रखा रूपयों का बैग जिसमें 147000 रूपए रखे थे, नहीं था। तलाश करने पर कार से कुछ दूर में बैग पड़ा हुआ था। उसमें रखा नगदी नही थे। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति रात में कार का शीशा तोडक़र चोरी कर ले गया।
उधर मोवा इलाके में 25-26 की रात में ऑफिस में चोरी हो गई। अज्ञात चोर गार्ड रूम से चाबी चुरा दुकान का शटर खोल वहां रखे कंप्यूटर, लेपटॉप को चोरी कर ले गए।
कमलेश सतनाकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्रीनडले विहार के पास तिवारी हाउस मोवा रहता है। और इवेंट मैनेजमेंट का काम करता उसका जीटी प्लाजा लोधीपारा में ऑफिस है। सोमवार की दोपहर में स्टाफ राजेश वर्मा ऑफिस में ताला लगाकर चाबी गार्ड रूम में रख कर काम से बाहर चला गया था। जो दूसरे दिन आया। इस बीच 26 को बाजू आफिस के ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है और तालाचाबी वहीं लटका हुआ है। जानकारी मिलते ही कमलेश सतनाकर ने ऑफिस में जाकर देखा तो अंदर का दरवाजा खुला हुआ था। और सामान बिखरापड़ा था। वहां रखा लेपटॉप, कंप्यूटर वहां नहीं थे। आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक करने पर उसमें 3 लडक़े पार्किंग मे खडी मोटर सायकल मे छेडखानी करते हुये दिखे। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लडक़ों ने ही दुकान में चोरी करना बताया। इनकी पहचान तुषार भट उर्फ सागर , युवराज वर्मा उर्फ राज , कृष्णा ललित कुमार के रूप में हुई। तीनों ने दुकान में लगे ताला को खोलकर दुकान अंदर से लेपटॉप, कंप्यूटर को चोरी किए। पुलिस ने 305, 331-4 के साथ 3,5 का अपराध दर्ज किया।