रायपुर

पीएससी 24 बैच के लिए डीसी के 7, डीएसपी के 21 पद, आवेदन केवल ऑनलाइन
27-Nov-2024 2:39 PM
पीएससी 24 बैच के लिए डीसी के 7, डीएसपी के 21 पद, आवेदन केवल ऑनलाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर।
राज्य लोक सेवा आयोग ने परंपरा अनुसार संविधान दिवस पर आज 26 नवंबर को राज्य सेवा भर्ती के लिए पदों को विग्यापित कर दिया है । वर्ष 2024 बैच के लिए 246 पदों पर भर्ती होगी। इनमें इस बार डिप्टी कलेक्टर के 7  डीएसपी 21 और आबकारी उप निरीक्षक 90 और लेखा सेवा के 32और कर निरीक्षक 37 पद शामिल हैं। आवेदन केवल आनलाइन ही  1 से 30 दिसंबर की रात तक जमा किए जा सकेंगे।  इसमें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 दिसंबर  तक का समय दिया गया है। 

वैसे तो निर्धारित आयु सीमा
आयु सीमा 21-28 वर्ष है। एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, दिव्यांगों को 5 साल, की छूट मिलेगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता  किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए ।  प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को और  मुख्य परीक्षा 26 से 30 जून 2025 के बीच होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है। जबकि दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देना होगा। उम्मीदवारों को करेक्शन चार्ज के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन 2 से 
पीएससी ने सरकारी कॉलेजों में प्राध्यापक के 595 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में सूचना पत्र जारी किया है। अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्यापन में कुल 1546 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनका दस्तावेज़ सत्यापन निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में सुबह 10 बजे और दोपहर 2 किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट