रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवम्बर। आमानाका इलाके में अधेड़ का मोबाइल चोरी फिर धोखाधड़ी हो गई। सब्जी बाजार से अज्ञात चोर उसका मोबाइल ले भागा। इसके बाद चोर ने चोरी के मोबाइल से गुगल पे के माध्यम से 9 बार में एक लाख 72 हजार रूपए को धोखे से उसके बैंक खाता से निकाल लिए। इसके बाद चोर ने उन पैसों से गुगल वाउचर भी खरीदा।
तिरंगा चौक कबीर नगर निवासी दीनेश कुमार पाण्डे (71)वर्ष ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक माह पूर्व वह शाम 8 बजे मोहबा बाजार सब्जी मार्केट गया हुआ था। जहां भीड़ में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके जेब से मोबाइल को चोरी कर लिया। दीनेश पाण्डे ने घर पर देखा तो उसका मोबाइल जेब नहीं था। मोबाइल चोरी की रिपोर्ट उसने थाना में दर्ज कराई थी।
दीनेश ने बताया कि दूसरे दिन वह पैसा निकालने एटीएम जाने पर जानकारी हुई।
बैंक जाकर पूछताछ करने पर उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाता से 10,000 रुपये सात बार व 5000 रुपये ऑन लाईन आहरण हुआ है 21 को 2000 रूपये नौ बार कुल 1 लाख 72 हजार रूपए निकाले गए हैं। चोर ने गुगल पे के माध्यम से वाउटर खरीदना बताया गया। चोरी हुए मोबाइल से किसी अज्ञात चोर ने मोबाइल फोन का गलत उपयोग कर गुगल पे के माध्यम से पैसों का आहरण कर लिया।
दीनेश कुमार पाण्डे की शिकायत पर पुलिस की सायबर सेल की टीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ 303-2, 318-2 का अपराध दर्ज किया है। मोबाइल के गुगल पे ट्रांजेक्शन और एप से जानकारी ईक्_ा कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।