रायपुर

लल्ला हत्याकांड का सरगना कुख्यात अपराधी रवि साहू जेल भेजा
27-Nov-2024 2:36 PM
लल्ला हत्याकांड का सरगना कुख्यात अपराधी रवि साहू जेल भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर।
कोतवाली क्षेत्र के कुख्यात अपराधी रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले उसे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया और फिर थाने लाकर कार्रवाई की गई। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 75 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके दशहत को कम करने पुलिस ने रवि साहू की पैदल जुलूस निकाला था। 

बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के  इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है।

रवि साहू पर हत्या, एनडीपीएस समेत ह्त्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। पिछले वर्ष माना में हुए हत्या कांड में भी लिप्त रहा है। रवि साहू कोतवाली और माना इलाके का गैंगस्टर है। इन इलाकों में नशे का बड़ा अवैध कारोबार करता रहा। पुलिस भी इससे उपकृत रही है । धंधे में दबदबे को लेकर रवि की माना निवासी विजेंद्र उर्फ लल्ला मारकंडे को साथ अदावत थी। और फिर रवि साहू ने अपने 8-10 साथियों के साथ सितंबर 22 में लल्ला की माना बस्ती बाजार में हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने रवि गिरोह के आठ आरोपियों को दो माह के लंबे अंतराल बाद गिरफ्तार किया था। लेकिन रवि फरार था।

ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर   से  निर्देश मिलने पर कल पुलिस ने उसे पकड़ा। और जुलूस निकाला। रास्ते भर वह माफी नामे के नारे लगाता रहा।

आर्म्स एक्ट का आरोपी छह साल बाद गिरफ्तार
गंज पुलिस ने वर्ष 2018 को बाद से फरार गुंडा बदमाश अभिषेक सोना( 29) को गिरफ्तार किया है। उसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज  किया गया था। और वह लगातार  पेशियों से फरार था।  मुखबीर की सूचना कल पकड़ा गया और  जेल भेजा गया ।इधर पंडरी पुलिस ने  समर्पण अस्पताल के आगे लक्ष्मी नगर मोवा में  चाकू लेकर घूम रहे लोकेश वैष्णव 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मस्जिद मोहल्ला मोवा तालाब के पास और मोवा बाजार के पास  मनराज दास वैष्णव को  कटारनुमा चाकू के साथ  गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट