बिलासपुर

शराबी ऑटो चालक की लापरवाही से रिटायर्ड शिक्षक की मौत
27-Nov-2024 1:36 PM
शराबी ऑटो चालक की लापरवाही से रिटायर्ड शिक्षक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवंबर।
चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी नगर पालिका परिषद में राधा कृष्ण मंदिर के पास शराबी ऑटो चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते एक सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा की जान चली गई। घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए, जबकि ऑटो चालक खुद भी चोटिल हुआ।

शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट मेन रोड पर राधा कृष्ण मंदिर के पास सडक़ किनारे कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान अचानकपुर निवासी एक ऑटो चालक ने तेज और अनियंत्रित गति से आते हुए तीन लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ऑटो सडक़ किनारे पलट गई। दुर्घटना में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुहन प्रसाद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर और सिर में गहरी चोटें आईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। शिक्षक को तत्काल डायल 112 के माध्यम से सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य घायलों को चकरभाटा थाना की पेट्रोलिंग टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news